TO 28.01.2022
SHREE AMIT SHAH JI
HOME MINISTER OF INDIA NEW DELHI
MINISTERY OF HOME AFFAIRS NORTH BLOCK
NEW DELHI-110001 INDIA
contact@amitshah.co.in
विषय :- साक्षातकार हेतु समय प्राप्ति के संबंध मे प्रतिनिधि मण्डल भारशिव नागवंशी क्षत्रिय महासभा
मान्यवर जी सहर्ष आप को सूचित करते हुये हमारा प्रतिनिधि मण्डल स्वयं को गौरवानतित महसूस करते हुये आपका ध्यान आकर्षित कर रहा है की इस भरशिव नागवंशी क्षत्रिय समुदाय जिसे वर्तमान मे भर/राजभर समुदाय के नाम से जाना जाता है (1576 एडी के बाद ) , इस समुदाय के कई राजनेता ,हमारी राजपूताना गरिमा को समाप्त करने की भरपूर कोशिश मे लगे हुये है क्योंकि ये लोग दूषित राजनीतिक विचार धाराओ से ओत प्रोत है केवल अपनी राजनीतिक पार्टियो / दलो के लिए सामुदायिक वोट बैंक बनाए रखना चाहते है । हमारा भारशिव नागवंशी क्षत्रिय महासभा सनातनी धार्मिक । हिंदुतवादी संगठन है । यह पावन प्रेरणा हमे हमारे भारशिव क्षत्रिय पूर्वजो से प्राप्त हुई है जिंहोने राष्ट्र तथा सनातन धर्म की रक्षा को अपने परमों धर्म की संज्ञा दिया था जैसे की श्रावस्ती सम्राट भारशिव क्षत्रिय महाराजा श्री सुहेलदेव जी तथा हमारे आदि भारशिव क्षत्रिय पूर्वज जो भारतीय भू-भाग तथा सनातन धर्म हिन्दुत्व के सच्चे एवं निस्वार्थ रक्षक रह चुके है । ये वही हमारे आदि भारशिव क्षत्रिय पूर्वज थे जिंहोने विश्व की सर्वश्रेथ सभ्यता अर्थात सिंधु घाटी की सभ्यता के सस्थापक आर्य हुआ करते थे । इस तथ्य को नासा द्वारा भी प्रमाणित किया जा चुका है । इतना ही नहीं अपितु हमारे वैदिक चारो धर्म पीटो की स्थापना भी भारशिव क्षत्रिय शासको के अधीनस्थ वैदिक धर्म गुरु श्री श्री आदि शंकरचार्यों ने ही करवाया था , यह सिद्ध करते हुये की धर्म के मार्ग-दर्शन मे ही राष्ट्र निर्माण होना अनिवार्य होता है ऐसा राष्ट्र ही विश्व कल्याण कारक होता है। अतः हमारा भारशिव नागवंशी क्षत्रिय महासभा सनातनी विचारधारा वाले समुदायो /संस्थाओ /दलो से राष्ट्रीत मे तथा हिन्दुव्त की रक्षात्मक प्रणाली मे कार्यरत रहने के लिए सदैव सदैव प्रतिबद्ध है
जय हिन्द
श्री कैलाश नाथ राय
भारशिव नागवंशी क्षत्रिय महासभा
DATED:- 28.01.2022
0 टिप्पणियाँ