3. आस्था का केन्द्र हे रायपुर का दुर्गा मन्दिर
(यशोभूमि समाचारपत्र , मुम्बई (उत्तरप्रदेश समाचार) सम्पादक श्री आनन्द राज्यवर्धन ,22-10-2012 पेज संख्या 7)
जमालपुर (जौनपुर), बरसठी क्षेत्र के रायपुर में स्थापित दुर्गा मन्दिर पूरे क्षेत्र की आस्था व विश्वास का केन्द्र बन गया है । दो सौ पचास वर्ष पूर्व इसका निर्माण तेजगढ के किले में रह रहे भरों के राजा ने कराया था । नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड रहती है । प्रतिदिन यहां सैकडों श्रद्धालु आकर शीश झुकाते हैं। किंवदन्तियों के अनुसार एक सौ पचास वर्ष पूर्व राजस्थान से आये ननवग वंश के राजकुमारों ने युद्ध के दौरान भर शासक को परास्त कर तेजगढ सहित समूचे क्षेत्र में अपना कब्जा कर लिया । । चूंकि मन्दिर का निर्माण भरों के राजा ने कराया था और मां दुर्गा उनकी इष्ट देवी थीं ,ऐसे में किसी बुजुर्ग भर ने राजकुमारों से कहा कि यदि अमन चैन चाहते हैं तो विवाह के उपरान्त घर में दुल्हन प्रवेश करने से पहले मां दुर्गा को बलि चढाने की परम्परा का निर्वाह करना होगा । तभी से समूचे ननवग वंश में यह परम्परा कायम है । शादी विवाह ही नहीं ,प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु मन्दिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं । क्षेत्र के लोगों को विश्वास है कि यहां मांगी गई मुरादों को मां पूरा करती हैं ।
POSTED ON FACEBOOK
BY- कैलाश नाथ राय भरतवंशी
FACEBOOK
ADDRESS.- kailashnathrai0023@gmail.com
0 टिप्पणियाँ